भारत की तस्नीम मीर और नरेन अयर को बेल्जियन जूनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब

Mohit
Published on:

धर्मेश यशलहा

भारत की तस्नीम मीर की जूनियर में अंतरराष्ट्रीय खिताबी सफलता का सिलसिला जारी है,तस्नीम मीर ने योनेक्स बेल्जियन जूनियर इंटरनेशनल सीरीज स्पर्धा जीत कर लगातार दूसरी स्पर्धा का खिताब हासिल किया. बेल्जियम के हेर्सताल में हुई इस स्पर्धा के बालिका एकल 19वर्ष फाइनल में प्रथम क्रम की तस्नीम मीर ने जर्मनी की एंटोनिआ स्कालेर को 21-10,21-11से 31मिनट में हराया, भारत के नरेन शंकर अयर ने 19वर्ष बालक एकल खिताब पाँचवें क्रम के बेल्जियम के यारो वान डेलसेन को 20-22,21-15,21-12से 54मिनट में हराकर जीता.

विश्व जूनियर नंबर 4 तस्नीम के नाम यह पाँचवाँ अंतरराष्ट्रीय जूनियर खिताब हैं, 17वर्षीय तस्नीम ने 19सितम्बर को फ्रांस के वोइरान में एफ.जेड.फोर्जाअल्पेस अंतरराष्ट्रीय जूनियर सीरीज स्पर्धा और 8अगस्त को बुल्गारिया के पाजर्दजिक में बुल्गारियन जूनियर खुली अंतरराष्ट्रीय सीरीज स्पर्धा जीती है,वे दुबई और नेपाल जूनियर स्पर्धा भी जीत चुकी है.

24से 26सितम्बर तक हुई बेल्जियन स्पर्धा के सेमीफाइनल में तस्नीम ने जर्मनी की फ्लोरेन्टिने स्कोफस्की को 21-12,21-10से 25मिनट में और नरेन ने नीदरलैंड्स के नोएह हासे को 21-19,21-15से 39मिनट में हराया.भारत के अयान रशीद और तस्नीम मीर की जोडी मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जर्मनी की निकोलेज स्टुपलिच और जुलिया मेयेर से 56मिनट के कडे संघर्ष में 21-16,22-24,23-25 से हारी,भारतीय जोडी को पहला क्रम मिला था.

तीसरे क्रम के अयान रशीद 19वर्ष बालक एकल में पाँचवें क्रम के बेल्जियम के यारो वान डेल्सेन से 17-21,9-21से क्वार्टर फाइनल में पराजित हुये. क्वार्टर फाइनल में तस्नीम ने इस्तोनिया की रामोना उर्पुस को 21-15,21-14से और नरेन ने भी इस्तोनिया के ओस्कार मनिक को 21-18,21-10से हराया, मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में प्रथम क्रम के अयान और तस्नीम, जर्मनी के कार्ल सुफ्रीड और फ्लोरेन्टिने स्चोफस्की से 21-11,21-14से जीते, स्पर्धा में दूसरे दौर, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मैच एक ही दिन मे 25सितम्बर को हुये.