भारत की QRSAM मिसाइल का परीक्षण सफल, नहीं बचेगा दुश्मन का कैसा भी विमान

Shivani Rathore
Published on:

भारतीय सेना (Indian Army) और भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आज यानी 8 सितंबर को ओडिशा के तट के पास क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) का परीक्षण किया, जोकि सफल रहा है। इन मिसाइलों की सीमा , ताकत, सटीकता और तेज गति से उड़ रहे दुश्मन के विमान को मार गिराने की क्षमता जांचने के लिए ये परीक्षण किया गया था।

Also Read-Rajasthan High Court Recruitment 2022 : राजस्थान उच्च न्यायालय में 2756 पदों पर सीधी भर्ती, यूँ करें आवेदन

परीक्षण में छह फ्लाइट टेस्ट किए गए

जानकारी के अनुसार QRSAM मिसाइल के परीक्षण के दौरान छह फ्लाइट टेस्ट किए गए। ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज (ITR) से आज 8 सितंबर को छह मिसाइलें दागी गईं। इस दौरान इन विशेष मिसाइल्स की ताकत , रेंज और टारगेट पर सटीकता की जाँच और पड़ताल की गई।

Also Read-शेयर बाजार BSE : इन शेयरों पर कर रहे हैं एक्सपर्ट्स भरोसा, निवेशकों को दे सकते हैं बड़ा रिटर्न

सभी मानकों पर उतरी खरी

भारतीय सेना (Indian Army) और भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा परीक्षण किए गए मिसाइल्स छः फ्लाइट टेस्ट से होकर के गुजरा। ख़ुशी की बात यह है की क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) सभी मानकों और कसौटियों पर खरी उत्तरी है। इस विशेष मिसाइल की रेंज 3 से 30 किलोमीटर है, जबकि यह 98 फीट ऊंचाई से लेकर 33 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकती है। इसकी अधिकतम गति 5757.70 किलोमीटर प्रति घंटा है।