दो सिलेंडर वाली भारत की पहली माइक्रो SUV टाटा पंच लॉन्च,मार्केट में देगी इन कारों को टक्कर

Shivani Rathore
Published on:

टाटा मोटर्स ने आज अपनी 5 -स्टार रेटिंग वाली पहली CNG कार को लॉन्च किया। ये दो -सिलेंडर टेक्नोलॉजी वाली भारत की पहली माइक्रो SUV कार हैं। टाटा पंच लेटेस्ट फीचर्स से लैस है, साथ ही पंच ट्विन सिलेंडर टेकनोलॉजी से भी लैस है। आपको बता दे कि टाटा ने CNG कार सेगमेंट में एंट्री 2022 में की थी,और अब टाटा पंच ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली पहली CNG कार को लॉन्च किया है।

इसके अलावा टाटा टियागो और टिगोर को भी CNG सेगमेंट में ला चुका है। टाटा पंच सीएनजी की कीमत 7.10 लाख रुपये बताई जा रही है। अब ये कार मार्केट में मारुति की एस-प्रेसो, सिलिरियो, वैगनआर, ईको, ऑल्टो और अर्टिगा , हुंडई की ग्रैंड i10, ऑरा और हाल ही में लॉन्च हुई एक्सटर CNG को चुनौती देगी।

टाटा पंच फीचर

टाटा पंच ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस वाली भारत की पहली माइक्रो SUV कार है। इसमें आपको तीन CNG सिलेंडर उपलब्ध रहेंगे, साथ ही कार में और भी कई टेक्नोलॉजी जैसे पेट्रोल वर्जन के समान ही एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक AC, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट,स्टॉप बटन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं।

पंच का माइलेज टियागो और टिगोर से ज्यादा

टाटा मोटर्स की 5 -स्टार रेटिंग वाली पंच का माइलेज टियागो और टिगोर से ज्यादा। पंच का माइलेज 26.99 का है, वही टियागो और टिगोर माइलेज 26.49 का हैं। ये माइलेज CNG और KM के लिए सामान्य है।