भगवान श्री राम को अर्पित की जाएगी भारतवर्ष की सबसे बड़ी राखी, महाआरती के पूर्व निकलेगा चल समारोह

Share on:

इन्दौर श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज की सर्वोच्च संस्था नवयुवक मंडल इंदौर द्वारा सामाजिक धरोहर पिपली बाजार स्थित श्रीराम मंदिर प्रभू श्री राम एवं आराध्य गुरुदेव श्री टेकचंद जी महाराज को भारतवर्ष सबसे बड़ी राखी और रक्षा सूत्र 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ अर्पित की जायेगी इसके पूर्व चल समारोह भी निकाला जायेगा ।

उक्त जानकारी देते हुए मंडल के प्रवक्ता एवं आयोजन के रचनाकार जितेंद्र नायक ने बताया कि मंडल के अध्यक्ष मोहनलाल मकवाना के मार्गदर्शन में इस वर्ष रक्षाबंधन के चार दिन के पश्चात स्वतंत्रता दिवस है । इस अवसर पर मंदिर तिरंगा रोशनी से सजाया जायेगा । इस अवसर पर आराध्य प्रभु श्री राम और आराध्य गुरु श्री टेकचंद जी महाराज को अभिजीत मुहूर्त में 20 फीट की राखी अर्पित की जायेगी। रक्षा सूत्र राखी के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन के रचनाकार एवं मंदिर प्रभारी अनिल सोलंकी जांबाज ने बताया राखी के दुर्लभ संयोग में भारत की आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के रुप में स्वतंत्रता दिवस एवं के उपलक्ष्य में राखी को तिरंगे को रूप में सजायी जायेगी जिसमें हरा सफेद नारंगी रंगो को दोनों अवसर के संयोग से ही उपयोग किया गया है जो वेलवेट फॉर्म द्वारा हस्तनिर्मित राखी है जिसमे कई अनेक वस्तुओं का उपयोग किया है नारियल लड्डू बून्दी एवम सावन के हरे रंग का उपयोग किया गया।

Must Read- महाकाल मंदिर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, बलपूर्वक नंदी हॉल में किया प्रवेश

राखी का निर्माण हेडीक्राफ्ट डिजाईनर एवं मेकर हेमंत कोचर ने बताया कि इस वर्ष भारत की आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में रक्षा सूत्र (राखी) की लम्बाई 75 इन्च एवं 56 इन्च रखी गई है एवं बन्धन 5 फिट के लगभग रखा गया। आयोजन को सफल बनाने की अपील महेश चौहान, गोविन्द सोलंकी, कैलाश परमार, कृष्णवल्लभ डाबी, सुरेश परमार, कृष्णकुमार परमार, दिनेश मकवाना, मुकेश जाधव ने की है।