भारतीय युवा कांग्रेस कल 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाएगी…

Suruchi
Published on:

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव व नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर सुवेग राठी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी  कृष्णा अल्लावारु व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्रीनिवास बीवी ने निर्णय लिया है कि भारतीय युवा कांग्रेस कल 17 सितंबर को जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में “राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” मनाएगी। देश के करोड़ों युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेलने वाले युवा विरोधी नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कल देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं के साथ भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाएगी और नरेंद्र मोदी से माँग करेंगे की अब रोज़गार दो या गद्दी छोड़ो। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने से पहले 2014 में वादा किया था कि मैं युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार दूंगा ।

उन्होंने कहा था की आपको आपके शहर में नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा था की शाम को आप घर जाकर अपने मां-बाप के पास बैठ सकेंगे। परंतु मोदी जी के गलत फैसलों से 2.50 करोड़ से ज्यादा युवाओं की नौकरी चली गई, नोटबंदी से, गलत तरीक़े से जीएसटी लागू करने से करोड़ों कारोबार तबाह हो गए और कोरोना महामारी के मिस मैनेजमेंट व बिना प्लान के लॉकडाउन करने से अब तक देश में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरियां जा चुकी है।

राहुल राव व सुवेग राठी ने बताया कि ऐसे में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व  कृष्णा अल्लावारु व श्रीनिवास बी.वी. ने फैसला लिया है कि मोदी जी के जन्म दिवस को “राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” के रुप में मनाया जाए क्योंकि मोदी जी सही मायने में देश में फैली बेरोजगारी के लिए विशुद्ध रूप से जिम्मेदार हैं। यह ख्याति स्वयं मोदी जी ने निरंतर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले अपने फैसलों को लेकर अर्जित की है। उन्होंने देश के युवाओं से अपील की है कि मोदी जी के जन्म दिवस #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस #National_Unemployment_Day पर भारतीय युवा कांग्रेस की समस्त जिला, राज्य व राष्ट्रीय इकाईयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेरोजगारों की आवाज बुलंद करने और इस विफलताओं से भरी हुई मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।

राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस
National_Unemployment_Day