ओलंपिक में हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, तो प्लेयर को घर से मिली गालियां, मामला दर्ज

Share on:

हरिद्वार: टोक्यो ओलंपिक के सेमीफइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद जहां एक तरफ पूरा देश उनके खेल की सरहाना कर रहा है तो वहीं दूसरी उनके परिवार और परिजन उनके इस खेल के खिलाफ हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार, हार के बाद टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवारवालों को जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है. वंदना कटारिया के भाई ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

हरिद्वार के एसएसपी कृष्णराज एस ने बताया कि वंदना कटारिया के भाई की शिकायत पर जांच की जा रही है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा था, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को अर्जेंटीना से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, बीते बुधवार को हुए इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी, लेकिन महिला टीम के प्रदर्शन को सभी ने सराहा.