ओलंपिक के लिये भारतीय टीम कल होगी टोक्यो रवाना

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक में हिस्सेदारी करनेवाले भारतीय खिलाड़ियों का 90 खिलाडियों और अधिकारियों का पहला दल 17 जुलाई को नईदिल्ली से रवाना होगा जिसमें 4 बैडमिंटन खिलाड़ियों सहित 9सदस्यीय दल भी होगा, 4 खिलाड़ी और प्रशिक्षक का भारतीय नौकायन दल13जुलाई को ही टोक्यो पहुंच चुका हैं, भारत 18 खेलों में 69 प्रतिस्पर्धाओं मे हिस्सा लेगा,126 खिलाड़ी जायेंगे, किसी भी ओलंपिक में यह भारत का अब तक का सबसे बडा दल हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई शाम को बातचीत कीऔर उनकी हौसला अफजाई की,

भारतीय बैडमिंटन दल में पहली बार
9सदस्यीय भारतीय बैडमिंटन दल भी 17 जुलाई रात को टोक्यो जायेगा जिसमें 4खिलाड़ी पिछले रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी.सिंधु, बी.साईंप्रणीत एवं पुरुष युगल में सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी शामिल हैं, भारतीय बैडमिंटन इतिहास में पहली बार दल प्रबंधक नही होकर भी दल में खिलाड़ी से अधिक सहयोगी (3प्रशिक्षक और 2फीजियो)होगें, लगातार तीन ओलंपिक के बाद पहली बार बैडमिंटन दल में खिलाड़ी साइना नेहवाल और भारत के मुख्य प्रशिक्षक पुलैला गोपीचंद नही होगें.

भारतीय बैडमिंटन संगठन ने चौथे प्रशिक्षक के रुप में गोपीचंद के नाम की सिफारिश की थी ,लेकिन उनके जाने का कोई मतलब नही था,उन्हें अपने खिलाड़ियों के मैच के समय बैंच पर बैठना मिलता ही नही, कोविड-19महामारी की वजह से टोक्यो में बैडमिंटन मैच में एक प्रशिक्षक को ही निर्देश के लिये बैठना मिलेगा, बैडमिंटन के तीनों वर्गों में हरेक के लिये एक-एक प्रशिक्षक जा रहा हैं जिन्होनें हैदराबाद के गोचिबाउली इनडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया है,ऐसा भी भारतीय बैडमिंटन इतिहास में पहली बार होरहा है,

बैडमिंटन दल 17 जुलाई को सुबह 11बजे हैदराबाद से दिल्ली की उडान भरेगा, विश्व विजेता पी.वी.सिंधु दोपहर 2.30बजे जायेगी, बैडमिंटन दल को 17 जुलाई रात को नईदिल्ली से टोक्यो की उडान भरनी हैं, जो 18जुलाई अल सुबह टोक्यो पहुंच जायेंगे,

फीजियो अब एक ही जगह
महिला एकल में स्वर्ण पदक दावेदार पी.वी.सिंधु खुश है कि फीजियो इवान्गिलने बादाम अब उसके साथ ही रुकेगी, पहले सिंधु के लिए जा रही महिला फीजियो को रुकने के लिये अलग जगह दी जा रही थी, आपत्ति दर्ज करने पर बदलाव किया गया, सिंधु का कहना है कि एक होटल में रहने से ही मुझे फायदा मिलेगा, जब जरूरत होगी, तब उनकी सेवाएं ले सकूंगी.

महासचिव हैदराबाद में
भारतीय बैडमिंटन संगठन(BAI)अध्यक्ष,असम के मुख्यमंत्री हिमान्ता बिस्वा सरमा ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दी,बी.ए.आई. महासचिव अजय सिंघानिया 15जुलाई को स्वयं हैदराबाद के प्रेक्टिस स्थल गोचिबाउली इनडोर स्टेडियम गये और खिलाड़ियों व दल से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया, इस अवसर पर भारत के मुख्य प्रशिक्षक पुलैला गोपीचंद भी मौजूद थे.

दोनों एकल में पहले मैच इजराइली खिलाडी से
टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन मुकाबले 24जुलाई से शुरु होगें, भारत से सबसे पहले सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल समूह लीग मैच विश्व नंबर 3चीनी ताईपेई के ली यांग और वांग चि-लिंग से खेलेंगे, 24जुलाई को ही फिर बी.साईंप्रणीत समूह लीग का पहला मैच इजराइल के मिशा जिलबर्मन से खेलेंगे.

पी.वी.सिंधु अपना पहला समूह लीग मैच इजराइल की ही क्सेनिया पोलिकार्पोवा से 25जुलाई को खेलेगी, सिंधु ने पोलिकार्पोवा को अब तक हुये दोनों मैचों में सीधे दो गेमों में हराया है, दोनों के बीच चीन खुली स्पर्धा2015के बाद मुकाबला पहली बार होगा, साईंप्रणीत भी मिशा से अब तक हुये तीनों मुकाबलों में जीते है, भारत की शुरूआत जीत से ही हो सकती हैं, भारतीय युगल जोडी को भी पहला मैच जीतना जरूरी है
* धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी
” स्मैश “
(टोक्यो ओलंपिक विशेष -5)