वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर हो सकते बाहर

Shivani Rathore
Published on:

दिल्ली। भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप को लेकर क्रिकेट जगत में उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वही इसको लेकर भारतीय टीम की तैयारियां भी शुरू हो गई है लेकिन धीरे-धीरे हर बार की तरह भारतीय टीम के सामने एक मजबूत टीम का चयन करना मुश्किल होता हुआ नजर आ रहा है।

दरअसल वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को कुछ बड़े झटके लग सकते है जिसके चलते श्रेयश अय्यर जैसे बड़े खिलाडी चोंट के चलते टीम से बाहर होते हुए नजर आ रहे है। काफी समय से जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है इस वजह से वर्ल्डकप में उनके शामिल होने पर अभी भी संकट मंडराते नजर आ रहे है।

भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप से पहले एशिया कप में पाकिस्तान जैसी बड़ी और मजबूत टीमों का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते BCCI एशिया कप में भी एक मजबूत टीम उतारने की तैयारी में है लेकिन काफी समय से चोटिल चल रहे है के एल राहुल का एशिया कप में खेलना मुश्किल है, लेकिन वह विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेल सकते हैं। ऐसे में देखना होगा की श्रेयश अय्यर की जगह भारतीय टीम में किसे मौका दिया जाएगा।