देहरादून। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) उत्तराखंड के राजधानी देहरादून में मौजूद 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले क्रिकेट स्टेडियम को अपनी हरी झंडी दे दी है। रोचक बात तो ये है की स्टेडियम भले ही भारत में हो लेकिन ये स्टेडियम बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आगामी टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का घरेलु मैदान होगा। गोरतलब है की इस साल जून में 3, 5 और 7 जून को इसी मैदान पर अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ तीन T20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
उत्तराखंड की राजधानी में स्थित यह स्टेडियम पहाड़ियों के बीच स्थित है। आपको बता दे की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में आइसीसी के विशेषज्ञों के दल के साथ स्टेडियम का दौरा किया है।विशेषज्ञों ने सभी सुविधाओं का जायजा लेने के बाद खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं के स्तर, मीडिया और प्रसारण जरूरतों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों के तीनों प्रारूपों के आयोजन के लिए उपयुक्त मन है।