महिला दिवस पर भारतीय रेलवे की अनूठी पहल, वीरांगनाओं और रानियों के नाम पर रखा रेल इंजन का नाम

Share on:

नई दिल्ली: आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। देश के हर एक कौने में महिलाओं को उनके काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है। आज महिला दिवस के इस ख़ास अवसर पर महिलाओं के सम्मान के लिए एक अनूठी पहल चलाई है। बता दें कि भारतीय रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश की वीरांगनाओं और महिला रानियों के नाम पर रेल इंजन का नाम रखा गया हो।

महिला दिवस के इस शुभ अवसर पर हर विभाग में महिलाओं का सम्मान अनोखे ढंग से किया गया है, इसके चलते भारतीय रेलवे ने भी वीरांगनाओं और महिला रानियों के नाम पर रेल इंजन का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया है, इस मौके पर रेलवे द्वारा एकल इंजन को रानी रानी अहिल्याबाई का नाम दिया और एक इंजन को लक्ष्मीबाई और अवंतीबाई का नाम दिया है।

बता दें कि सिर्फ शासिकाओं के नाम के अलावा रेलवे ने दक्षिण भारत की लोकप्रिय रानियों में से रानी चिन्नम्मा और रानी वेलू नचियार के नाम पर भी इंजन का नाम दिया गया है। महिला दिवस के इस ख़ास दिन रेलवे ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी वीरता का प्रदर्शन वाली या फिर अपने शासन के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए ये अनोखी पहल की है।

रेलवे द्वारा महिलाओं के सम्मान के लिए की गई पहल की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद एक ट्वीट के जरिए दी है, उन्होंने लिखा है कि “अदम्य महिला शक्ति को सलाम, भारतीय रेलवे के तुगलकाबाद डीजल शेड ने बहादुर महिला स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने लोहे जैसे मजबूत चरित्र का प्रदर्शन किया।”