बढ़ी चीन की बैचेनी, दक्षिण चीन सागर में भारत का जंगी जहाज तैनात

Akanksha
Published on:

 

नई दिल्ली: भारत-चीन में चल रही तनातनी के बीच भारतीय नौसेना ने चीन की बैचेनी बढ़ा दी है। दरअसल, भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में जंगी जहाज तैनात किया है। लद्दाख की गलवान घटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद नौसेना ने ये बड़ा कदम उठाया है।

सरकार के सूत्रों के मुताबिक़, दक्षिण चीन सागर के क्षेत्र में जंगी जहाज तैनात किया गया है। यह वही क्षेत्र है जहां चीन भारत के जंगी जहाज का विरोध करता रहा है। वह समय-समय पर इसके खिलाफ शिकायत भी करता रहा है। भारतीय नौसेना के इस जहाज की तैनाती से चीन में बेचैनी है।

चीन ने भारत के सामने यह मुद्दा उठाया है और इस पर विरोध भी जताया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक राजनयिक वार्ता में चीन ने भारत के सामने यह मुद्दा उठाया। भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में अपने जंगी पोत तैनात किए हैं, खासकर मलाका स्ट्रेट्स में। इसी क्षेत्र से चीनी पोत महासागर में घुसते हैं और दूसरे देशों की यात्रा करते हैं।

चीन की सरकार के लिए दक्षिण चीन सागर काफी महत्व रखता है। चीन किसी दूसरे देश की यहां मौजूदगी पसंद नहीं करता। चीन की नौसेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के विरोध के बावजूद भारत के जंगी पोत ने अपने अमेरिकी समकक्ष से लगातार संपर्क बनाया है। अमेरिकी पोत भी इस क्षेत्र में पहले से मौजूद हैं।

गौरतलब है कि गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाएं कई महीनों से आमने-सामने है। फिंगर इलाके को लेकर दोनों देशों में तनाव जारी है। भारत का कहना है कि इस इलाके में चीन की मौजूदगी अवैध है जबकि चीन पीछे हटने को राजी नहीं है। तनाव कम करने को लेकर दोनों देशों के बीच कई स्तर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है।

चीनी सेना की मौजूदगी को देखते हुए भारत ने भी अपनी सेना लगाई है। लद्दाख के पूरे सरहदी इलाके में भारत ने चौकसी बढ़ा दी है। वायुसेना ने भी लद्दाख में अपने फाइटर प्लेन तैनात कर लिए है। रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख का स्पष्ट कहना है कि भारतीय सेना हर स्थिति से निपटने और उसे माकूल जवाब देने के लिए तैयार है।