रंग लाई IMA इंदौर की मेहनत, अस्पताल को भेंट किए 100 पल्स ऑक्सीमीटर

Akanksha
Published on:

इंदौर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर यानी कि “आय एम ए इंदौर” कोरोना जैसी महामारी के काल में लगातार समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करता हुआ नज़र आ रहा है. इस संस्था द्वारा हाल ही में चिकित्सकों और आम लोगों से पल्स ऑक्सीमीटर की सहायता के लिए अपील की गई थी. जहां इस संस्था की अपील रंग लाई है और लोगों ने एवं डॉक्टर्स ने बढ़-चढ़कर उनकी अपील पर अमल किया और इसके लिए प्रत्यक्ष रूप से डिस्ट्रीब्यूटर के खाते मे जरूरी राशि को जमा किया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष डा सतीश जोशी, सचिव डॉ. साधना सोडानी, प्रदेश उपाध्यक्ष डा संजय लोंढे ने कहा कि, ”आज ही 100 ओक्सिमीटर की पहली खेप मे 50 ऑक्सीमीटर सुपर स्पेशियलिटी के अधीक्षक डा सुमित शुक्ला को व 50 सीएमएचओ डा प्रवीण जडिया को होम-आयसोलेशन पेशेंटस के लिये भेट किये गये है. हालांकि अब भी बड़ी संख्या मे ऑक्सीमीटर की जरुरत है.”

इस दौरान डॉ. सतीश जोशी, डॉ. साधना सोडानी, डॉ. संजय लोंढे के साथ ही डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, डॉ. पूर्णिमा गडरिया, डॉ. अनिल डोंगरे, डॉ. सुनील गंगराडे और डॉ. महेशकुमार आदि मौजूद रहें.