क्रिकेट में भारतीय बेटियां भी बेटों से काम नहीं है। आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेटरों ने इतिहास रचते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 347 रन से हरा दिया और इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया।
इस मुकाबले की बड़ी बात यह रही कि भारतीय गेंदबाजों के सामने एक भी इंग्लिश खिलाड़ी टिक नहीं पाया और तीन दिन में ही मैच समाप्त हो गया। मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 428 रन बनाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की पूरी टीम पहली इनिंग में 136 रन पर ढेर हो गई।
हालांकि भारतीय टीम चाहती तो इंग्लैंड को फॉलोऑन खिला सकती थी, लेकिन उन्होंने यह फैसला नहीं लिया और अपनी दूसरी पारी 186 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद इंग्लैंड के सामने एक बार फिर 479 रन का विशाल स्कोर जीत के लिए खड़ा हो गया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी भी 131 रन पर ही सिमट गई इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 347 रन से जीत लिया। इस पूरे मुकाबले में भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने दोनों परी मिलकर 9 विकेट झटके। टेस्ट मुकाबले में भारतीय महिला खिलाड़ियों द्वारा बैटिंग और गेंदबाजी दोनों ही काफी शानदार देखने को मिली गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड का एक भी खिलाड़ी नहीं टिक पाया।