Indian Cricket Team को है नए कोच की तलाश, ये नाम है आगे

Akanksha
Published on:
indian cricket team

नई दिल्ली। Team India अपने New Head Coach की तलाश में है। बता दें कि, T-20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच मिलने वाला है और इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। वही अब तमाम अटकलों के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर Rahul Dravid ने भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए अप्लाई किया है। BCCI से जुड़े एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि मंगलवार को राहुल द्रविड़ ने आधिकारिक तौर पर हेड कोच पद के लिए अप्लाई कर दिया है। बता दें कि आज ही कोच पद के लिए एप्लीकेशन देने की डेडलाइन थी।

गौरतलब है कि BCCI के अधिकारियों ने हाल ही में Rahul Dravid से यूएई में मुलाकात की थी, यहां पर सौरव गांगुली, जय शाह और अन्य लोगों ने कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ से बात की थी। हालांकि BCCI पहले भी Rahul Dravid से हेड कोच बनने को कह चुकी थी, लेकिन तब राहुल ने मना कर दिया था। वहीं लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच बन सकते हैं, लेकिन वह एनसीए डायरेक्टर पद पर तैनात थे और उसी जिम्मेदारी में रहना चाहते थे।

बता दें कि, पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा ने फील्डिंग कोच के पद के लिए अप्लाई किया है। दरअसल समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं अगर बॉलिंग कोच की बात करें तो पारस म्हाब्रे टीम इंडिया के अगले बॉलिंग कोच हो सकते हैं।