केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब सेना के पास होगा 15 दिन के युद्ध का गोला-बारूद

Shivani Rathore
Published on:

भारतीय सेना अब प्रचंड युद्ध के लिए 15 दिन तक का गोला बारूद स्टॉक कर सकती है। पूर्व में यह सीमा सरकार द्वारा 10 दिन की तय की गई थी। लेकिन लगातार सीमा में दोनों पडोसी देशों से बढ़ रहे तनाव को देखते हुए, सरकार ने इस सीमा को 10 से बढ़ा कर 15 दिन कर दिया है। लदाख में लगातार पिछले कुछ महीनो से चल रही तनातनी के बीच सरकार का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है। इस फैसले से सरकार की मंशा जाहिर हो रही है की अब भारत की तीनों प्रकार की सेना किसी भी युद्ध के लिए तैयार है।

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय सेना को युद्ध की तैयारी बढ़ाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है। भारतीय सेना पिछले काफी दिनों से युद्ध की तैयारी कर रही थी लेकिन अब केंद्र ने सेना को इसपर गंभीरता से तैयारी करने को कहा गया है और 15 दिन की सघन लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

टू फ्रंट वार की तैयारी
युद्धक सामग्री को बढाने से सेना की ताकत में इजाफा होगा। इसको बढ़ने से सेना को अपना रिजर्व बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही टू फ्रंट वार की स्थिति में गोला बारूद की जरूरतों में आसानी से गोला बारूद मिल जायेंगे। आपको बता दे की पिछले कुछ महीनों से चल रही तनातनी के कारण अब दोनों देशों के फ्रंट बराबर रूप से सक्रिय हो गए हैं।