भारतीय सेना का पाक पर हमला, कहा- हताश होकर हमें अलग करने का प्रयास

Share on:

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है और उस पर हमला करते हुए उसकी नींदें उड़ा दी है. भारतीय सेना ने इस बार गोली-बंदूक से नहीं बल्कि ज़ुबानी हमले के कारण पाकिस्तान की बोलती बंद करने का काम किया है. पाकिस्तान को लेकर भारतीय सेना ने कहा कि, ‘पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों में, हमारे विरुद्ध और विशेष रूप से सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह के विरुद्ध दुर्भावनापूर्ण एक राज्य-प्रायोजित दुष्प्रचार अभियान सोशल मीडिया पर संचालित किया है.’

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर यह ज़ुबानी हमला सोशल मीडिया पर उसके द्वारा दुर्भावनापूर्ण प्रायोजित फर्जी खबरों को लेकर किया है और इसे गलत करार दिया है. भारतीय सेना ने इस मामले पर आगे कहा कि, ‘देश के भीतर धर्म आधारित असहमति को भड़काने में लगातार विफल होने के पश्चात, पड़ोसी देश एक हताश प्रयास में, अब भारतीय सेना के भीतर एक विभाजन पैदा करने में लगा हुआ है.