Indian Army Recruitment : इन परीक्षाओं के लिए अप्लाई कर आप भी हो सकते है भारतीय सेना शामिल

Share on:

सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए आज हम एक अच्छी खबर लेकर आए है। ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा भारतीय सेना से जुड़े और देश की सेवा करें। बता दे, कई उम्मीदवार सेना में भर्ती के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं। इस प्रवेश परीक्षा में 12वीं के छात्र शामिल होते हैं। जिसके लिए तकरीबन चार लाख उम्मीदवार हर साल NDA परीक्षा देते हैं। लेकिन इनमें से केवल 400 उम्मीदवार ही चयनित होते हैं।

दरअसल, ऐसे में परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने वाले उम्मीदवारों के पास और भी कई विकल्प होते हैं। जिनसे वे सेना में शामिल होने का सपना पूरा कर सकते हैं। बता दे, ऐसे ही कुछ परीक्षाओं की जानकारी नीचे दी जा रही है, जिनको क्लियर कर आप सेना में नौकरी पा सकते हैं।

इन परीक्षाओं में हो सकते हैं शामिल –

CDS: ग्रेजुएशन पूरा कर चुके उम्मीदवार कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सेना में अधिकारी पदों पर नौकरी का अवसर मिलता है। परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

TES (10+2) : 12वीं पास छात्र सेना में भर्ती के लिए एनडीए के अलावा टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ 12वीं पास करना अनिवार्य है।

TES एग्जाम (ग्रेजुएट): इंजीनियरिंग के छात्र भी इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री फॉर इंजीनियर के माध्यम से सेना में अधिकारी बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य है।