Indian Army: तालिबान को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार भारत, नए ट्रेनिंग मॉड्यूल की होगी शुरुआत

Ayushi
Published on:
Indian Army

Indian Army: अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आते में भारत में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाने लगी है। ऐसे में देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए अब भारतीय जवानों को नए मॉड्यूल के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। बताया जा रहा है कि नए ट्रेनिंग मॉड्यूल को तालिबान को केंद्रित कर संचालित किया जाएगा। अभी लगातार तालिबान की जिस तरह की युद्ध रणनीति रहती है, उसको ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, तालिबान के सत्ता में आते ही पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के एक बार फिर सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है और दक्षिण एशिया में आतंकी घटनाएं एक बार फिर बढ़ सकती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान में तालिबान की जीत के बाद भारतीय सेना और सशस्त्र पुलिस बल लगातार अपनी रणनीति को समीक्षा कर रही है।

दरअसल, पहले ही यह भी आशंका जताई गई कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारत की पश्चिमी सीमा पर चौकसी बढ़ाना जरूरी हो गया है क्योंकि पाक सीमा से आतंकी घुसपैठ को बढ़ावा मिल सकता है, जिसमें कई विदेशी आतंकी भी शामिल हो सकते हैं।

इसको लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि BSF और SSB जैसे सीमा सुरक्षा बलों, राज्य पुलिस इकाइयों और सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस जैसे आतंकवाद विरोधी कर्तव्यों में शामिल जवानों को नए मॉड्यूल के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग में 9/11 आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में जो भी घटनाक्रम हुआ है, उसे भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।