भोपाल। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण क्रैश हो गया है। जिसके बाद अब वायु सेना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि, CDS बिपिन रावत भी इस घटना में अपनी जान गवा चुके है। CDS बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी भी इस हेलीकॉप्टर पर सवार थी और उनकी भी मृत्यु हो गई है। इस बात की पुष्टि करते हुए इंडियन एयर फाॅर्स ने ट्वीट किया। ट्वीट में कहा कि, “गहरे अफसोस के साथ अब यह पता चला है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।”
आपको बता दें कि, आज दोपहर 12:20 बजे तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 ऑफिशियल्स सवार थे। वहीं हादसे में झुलसने की वजह से शवों की पहचान नहीं हो पाई थी जिसकी वजह से DNA टेस्ट के लिए बॉडी को भेजा गया।
रावत वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में थे भर्ती
वहीं हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। लेकिन उनकी स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वे गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन अब उनकी मृत्यु की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि, इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं, जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है।