टिकटॉक बैन के बाद लॉन्च हुआ भारतीय ऐप “चिंगारी”, अब मेड इन इंडिया को बढ़ावा देगी सरकार

Share on:

भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के चलते केंद्र सरकार न सुरक्षा को देखते हुए कल यानि 29 जून को सभी चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है। जिसमें टिकटॉक, शेयरइट, ज़ूम के साथ 59 ऐप्स शामिल है। इन ऐप्स को बैन करते हुए सरकार की ओर से कहा गया कि डेटा सुरक्षा से जुड़े पहलुओं और 130 करोड़ से ज्यादा भारतीयों की गोपनीयता की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। इससे हमारे देश की संप्रभुता और सुरक्षा को भी खतरा है। जिसकी वजह से अब भारत मेड इन इंडिया कैम्पेन को भी आगे बढ़ा रहा है। वहीं आपको बता दे, टिकटॉक के बंद करने के बाद भारत के देसी ऐप चिंगारी की झलक भी दिखा दी गई है।

tiktok vs chingari

दरअसल, चिंगारी ऐप भी टिकटॉक की तरह वीडियो डालने और शेयर करने का ऐप है। इस ऐप के लॉन्च होने के बाद ही इसे 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड किया जा चूका है। इस ऐप को बनाने वाले डिवेलपर्स ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मेड इन इंडिया ऐप की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, क्योंकि यूजर्स चाइनीज सोशल ऐप्स को बॉयकाट कर रहे हैं। वहीं सरकार के इस निर्णय के बाद चाइनीज कंपनी में काम करने वाले कई हजार लोग बेरोजगार हो गए है। जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 हजार लोग इन 59 कंपनियों में काम कर रहे हैं। लेकिन अधिकारीयों का कहना है कि ऐसा नहीं होने वाला है। बता दें कि चीनी ऐप्स पर बैन की ख़बर फैलने के बाद से देसी ऐप चिंगारी को धड़ल्ले से डाउनलोड किया जा रहा है।