नई दिल्ली : एयरफोर्स के सेंट्रल इंडिया बेस एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज यानी बुधवार को टेक ऑफ कर रहा एयरफोर्स का MIG – 21 विमान हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कैप्टन ए.गुप्ता की मौत हो गई है. वहीं कैप्टन की मौत पर एयरफोर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की है.
कैप्टन के परिवार के लिए भारतीय वायुसेना ने कहा कि वे उनके साथ खड़े है. उनकी देखभाल वायु सेना करेगी। वहीं दूसरी और इस हादसे की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.