Site icon Ghamasan News

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इस तारीख से खुलेंगे UP के यूनिवर्सिटी-कॉलेज

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इस तारीख से खुलेंगे UP के यूनिवर्सिटी-कॉलेज

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सभी निजी विश्वविद्यालयों को खोलने पर प्रतिबंध लगा हुआ था। हालांकि, कई प्रदेशो ने इन्हे फिर से चालू करने की मंजूरी दे दी है, इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी 23 नवंबर से सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालयों को खोलने का फैसला किया है। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मोनिका एस गर्ग ने सभी जिलाधिकारियों, उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज, सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि कक्षाओं में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित रहेंगे। कॉलेज स्टॉफ को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का भी आदेश दिया गया है। विश्वविद्यालय आने वाले सभी छात्रों को फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

वही, सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा कि, कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए कक्षाएं संचालित की जाएंगी। कोविड प्रोटोकॉल में मास्क सभी के लिए अनिवार्य रखने के अलावा कहा गया है कि, छात्र-छात्राओं के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए। उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहना चाहिए। सभी स्टूडेंट्स को कोविड- 19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।

मालूम हो कि, वैश्विक महामारी कोरोना महामारी की वजह से इस साल 24 मार्च को देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके बाद कई चरणों में अनलॉक व्यवस्था लागू की गई। हालांकि, केंद्र सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया था। जिसके चलते कई राज्यों ने अपने यहां 9 से 12वीं तक की कक्षाएं कुछ समय पहले ही शुरू कर दी थीं।

Exit mobile version