Site icon Ghamasan News

रेमडेसिविर की कालाबाज़ारी के खिलाफ़ सख्त योगी सरकार, लॉकडाउन को लेकर कही ये बात

yogi adityanath

लखनऊ: देश के कई राज्यों में कोरोना के इस नई रूप वाली लहर ने तांडव मचा रखा है, एक बार फिर देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है, इनमे से एक राज्य उत्तरप्रदेश भी है जहां कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, दूसरी ओर राज्य में चल रही रेमडेसिविर और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाज़ारी के लिए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने आज इस कालाबाज़ारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए एक विशेष टीम गठित की है।

बता दें कि CM योगी ने सीएम योगी ने टीम-11 की बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवाओं की सप्लाई को लेकर विस्तृत समीक्षा की है, साथ ही उन्होंने स्पेशल टीम को छापेमार कार्यवाही का आदेश दिया है। साथ ही यूपी की योगी सरकार की और से प्रवक्ता ने और भी कई जानकारी दी है।

राज्य सरकार की ओर से प्रवक्ता ने यह बताया कि CM योगी ने गृह विभाग को सख्त निर्देश दिए कि यूपी में इन जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, साथ CM योगी ने दवाओं को लेकर ओर भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए है, आगे उन्होंने बताया है कि CM योगी ने यूपी में लॉकडाउन को लेकर कहा कि- “मौजूदा परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का कोई विचार नहीं है, हमें लोगों के जीवन और जीविका दोनों की ही चिंता है, परिस्थितियों का आकलन करते हुए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है।”

Exit mobile version