Site icon Ghamasan News

पहलवान साक्षी मालिक ने अपनी किताब में किए चौंकाने वाले खुलासे, बबिता फोगाट ने कसा तंज

पहलवान साक्षी मालिक ने अपनी किताब में किए चौंकाने वाले खुलासे, बबिता फोगाट ने कसा तंज

कुश्ती के मैदान को पहलवान साक्षी मलिक की किताब से जुड़े खुलासों ने अखाड़ा बना दिया है। खिलाड़ी अब कुश्ती की रिंग में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर शब्दों से लड़ रहे हैं। बबीता फोगाट और साक्षी के बीच इस विवाद में तीखे बयानों का दौर जारी है।

पहलवान साक्षी मलिक की किताब से उठ रहे विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहे। इस विवाद के ज़रिये पहलवान अब अखाड़े में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर शब्दों से लड़ रहे हैं। इस मामले में अब बबीता फोगाट ने भी साक्षी पर तंज कसा है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की “खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी। किसी को विधानसभा मिली, किसी को पद, दीदी, तुम्हें कुछ नहीं मिला, हम समझ सकते हैं तुम्हारा दर्द। किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच दिया।”

आपको बता दें की अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ में साक्षी मलिक ने भाजपा नेता बबीता फोगाट पर आरोप लगाया था कि बबिता ने उन्हें भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ उकसाया था। इस पर बबिता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साक्षी, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर तंज कसा है।

Exit mobile version