Site icon Ghamasan News

दुनिया की ‘सबसे खूबसूरत महिला बाइकर’ की सड़क हादसे में मौत.. सदमे में फैंस

दुनिया की 'सबसे खूबसूरत महिला बाइकर' की सड़क हादसे में मौत.. सदमे में फैंस

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बाइक सवार तात्याना ओज़ोलिना (38) की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। सड़क पर बाइक चलाते समय उनका बाइक पर से नियंत्रण खो गया और सामने से आ रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। यह हादसा तुर्की में हुआ। हादसे के वक्त ओज़ोलिना लाल रंग की BMW बाइक चला रही थीं। इस पर तुर्की के बाइक सवार ओनूर ओबुत भी सवार थे। उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं।

38 साल की ओज़ोलिना ‘मोटोटान्या’ नाम से बाइक राइडिंग पर व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गईं। इंस्टाग्राम पर उनके अकाउंट के 10 लाख और यूट्यूब पर 20 लाख फॉलोअर्स हैं। समय-समय पर अपनी राइड्स शेयर कर ओज़ोलिना हर किसी को प्रभावित करती हैं..

मौत से कुछ घंटे पहले किया था ये पोस्ट

हादसे से ठीक पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना आखिरी पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि “घर से 4000 किलोमीटर दूर… मुझे ग्रीस की याद आई लेकिन अपनी मोटरसाइकिल की नहीं। मैं ग्रीस में पैदल थी। मैंने एक चुंबक खरीदा और उसे तुर्की वापस कर दिया। मैं परेशान थी कि मैं यूरोप की यात्रा नहीं कर पाई, मुझे पता था कि स्थिति ऐसी भी हो सकती है… इसलिए, मैं खूबसूरत, गर्म और मेहमाननवाज तुर्की को जीतने के लिए आगे बढ़ गई हूं।


तुर्की मीडिया एजेंसी तुर्किये टुडे ने बताया कि ओज़ोलिना मिलास-सूक राजमार्ग पर अपनी लाल बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल चला रही थी जब वह एक ट्रक से टकराई, उस समय उन तक तुरंत आपातकालीन सेवाएं पहुंचाई गयी किन्तु उस से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

Exit mobile version