Site icon Ghamasan News

क्या बदलापुर एनकाउंटर शिंदे सरकार के लिए बनेगा ‘वरदान’,यहां समझिए पूरा ‘खेल’

क्या बदलापुर एनकाउंटर शिंदे सरकार के लिए बनेगा 'वरदान',यहां समझिए पूरा ‘खेल’

2 स्कूली बच्चियों से महाराष्ट्र के बदलापुर में दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद अब महायुति सरकार सवालों का सामना कर रही है। आरोपी की मौत के बाद माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहा है। क्या यह एनकाउंटर एनडीए के लिए वरदान बन सकता है, जानिए इस रिपोर्ट में।

आरोपी अक्षय शिंदे की बीते सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसके दो दिन बाद राज्य के कई इलाकों में इसे लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई देने वाली होर्डिंग्स लग गईं। यह तब हुआ जब राज्य में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं बचे हैं। सत्ताधारी एनडीए ने इसके साथ ही महाराष्ट्र में बयानबाजी भी तेज कर दी है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि यह एनकाउंटर चुनाव से पहले एक टर्निंग पॉइंट हो सकता है।

मुंबई में ऐसे कई बैनर और होर्डिंग देखे गए हैं जिनमें देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर है। ऐसे एक पोस्टर में फडणवीस को बंदूक लहराते हुए दिखाया गया है और साथ में ‘बदला पुरा’ (बदला पूरा) लिखा हुआ है। इन पोस्टर्स की ख़ास बात यह है की इनमे यह नहीं बताया गया है की वह किस पार्टी से संबंधित हैं।

Exit mobile version