Site icon Ghamasan News

West Bengal : ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगाया बैन

West Bengal : ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर लगाया बैन

बंगाल : लगातार सुर्खियों में आ रही विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में बैन लगा दिया है। हालांकि विवादों में होने के बावजूद भी सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो यह फिल्म न सिर्फ मंडे टेस्ट को पास करेगी बल्कि इसके साथ-साथ अच्छी-खासी कमाई भी करेगी।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल
अब बात फिल्म की कमाई की करी जाए तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरजस्त धमाल मचा रही है. पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.03 करोड़ रुपये कमाए ,तो वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई में 39.73 फीसदी का उछाल आया और फिल्म ने 11.22 करोड़ रुपये की कमाई की। साथ ही तीसरे दिन भी फिल्म ने उम्मीद से भी ज्यादा ही कमाई को हासिल किया।

दूसरी ओर Sacnilk के डेटा के अनुसार, फिल्म ने 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं अगर बात सोमवार की करें तो दावे के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 10 करोड़ रुपये तक कमा सकती है। हालांकि, कल सुबह तक इन आंकड़ों में उलट फेर होने की आशंका है.

Exit mobile version