देशभर में मौसम ने ली करवट, 16 राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 17, 2021
Heavy rain

शनिवार से देश के एक बड़े हिस्से में मौसम ने करवट ली है. केरल में शनिवार से भारी बारिश हो रही है. बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मध्य प्रदेश के साथ ही दिल्ली और इससे सटे राज्यों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कुल 16 राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है और कहा है कि यहां अगले करीब 2 दिन तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। यहां देखिए लिस्ट और जानिए अपने प्रदेश के मौसम का हाल.

दक्षिण-पूर्व अरब सागर और इससे सटे केरल पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक और कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और पड़ोसी क्षेत्रों में विकसित हुआ है, जिसके उत्तर-पश्चिम की ओर पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र, केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का अनुमान जताया है.