Site icon Ghamasan News

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश से मिली गर्मी से राहत

MP Weather Update

भीषण गर्मी और उमस के बीच दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम बदलने से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली है. देर रात सोमवार से आज यानी मंगलवार की सुबह तक तेज हवाएं चलती रहीं और बारिश भी होती रही. वहीं नोएडा के भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई.

बता दें कि दिल्ली के कई हिस्सों में तेज़ हवा चलने की वजह से सड़कों पर पेड़ भी गिर गए. सेंट्रल दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली के मंडी हाउस और अकबर रोड के अलावा उत्तरी और पूर्वी दिल्ली के इलाकों में पेड़ गिरने की ख़बर सामने आई है.

हालांकि कई घंटों तक हुई बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है. तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ साथ उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत भी मिली है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के 2-3 जून को आसमान में बादलों के पहरे के बीच बूंदाबांदी हो सकती है.

Exit mobile version