Site icon Ghamasan News

Weather Forecast: एक्टिव होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, कई राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast

Weather Forecast : होली के त्योहार से पहले देशभर में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिख रहा है. मौसम विभाग ने अलर्ट (IMD Alert) जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दो-तीन दिनों में कई राज्यों में बारिश होती हुई देखी जा सकती है. हिमालयी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के एक्टिव होने से मौसम में लगातार बदलाव हो रहे है. इसी की वजह से कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश हो सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन बाद यानी 24 फरवरी से उत्तरी पूर्वी भारत में साइक्लोन सर्कुलशन बनने के साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावनाएं है. जिसकी वजह से आने वाले दिनों में देश भर में बारिश हो सकती है. राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और झारखण्ड में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने अपने अनुमान में ये भी बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 22 और 23 फरवरी को आंधी चल सकती है. इतना ही नहीं इसके साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरती हुई भी देखी जा सकती है.इसके अलावा एक हफ्ते बाद दूसरा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है जिसकी वजह से भी कई राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है.

West Bengal Weather

आईएमडी ने बताया कि आज और कल ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश हो सकती है. बंगाल में नदिया, कोलकाता, मेदिनीपुर, हावड़ा सहित कई जिलों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस मौके पर राज्य में कई जिलों में आंधी भी चल सकती है.

Rajasthan Weather

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजस्थान में बीते दिन हनुमानगढ़ जिलें में बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में राजस्थान के बारे में बताया है कि प्रदेश में बारिश होने का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा. आज राज्य के पश्चिमी हिस्से में बदल छाए रहने की संभावनाएं है. हलकी बूंदाबांदी भी हो सकती है.

Exit mobile version