Site icon Ghamasan News

Walmart Recall: 8.5 लाख स्टील बॉटल्स पर संकट, ढक्कन उड़कर आंख में लगा – दो की हमेशा के लिए गई आंखों की रोशनी

Walmart Recall: 8.5 लाख स्टील बॉटल्स पर संकट, ढक्कन उड़कर आंख में लगा – दो की हमेशा के लिए गई आंखों की रोशनी

Walmart News: अमेरिका की मशहूर रिटेल कंपनी Walmart इन दिनों एक बड़ी मुसीबत में घिर गई है। कंपनी ने अपनी ब्रांड Ozark Trail की 8,50,000 स्टेनलेस स्टील बोतलों को बाजार से वापस मंगवाने का फैसला किया है। वजह है – इन बोतलों के ढक्कन अचानक फट जाते हैं और तेज़ी से उड़कर लोगों के चेहरे पर लग जाते हैं। अब तक तीन लोगों को चोट लग चुकी है और दो लोगों की आंखों की रोशनी तक चली गई है। ये घटना सुनकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है। प्रशासन ने बोतलें इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।

दरअसल, इन बोतलों को खोलते वक्त अगर उसमें कार्बोनेटेड ड्रिंक, दूध या कोई खराब हो चुकी चीज रखी हो, तो अंदर गैस बन जाती है। इससे बोतल का ढक्कन इतना ज़ोर से उछलता है कि वो सीधे चेहरे या आंखों पर जा लगता है। अब तक तीन लोगों को इससे चोट लग चुकी है और दो की तो हमेशा के लिए आंखों की रोशनी चली गई है।

कौन सी बोतलें वापस मंगाई गईं?

ये Ozark Trail 64 oz Stainless Steel Insulated Water Bottles हैं, जो साल 2017 से अब तक Walmart की दुकानों और वेबसाइट पर बिक रही थीं। इनकी कीमत लगभग 15 डॉलर (₹1250) थी। बोतल का बेस सिल्वर रंग का है और इसका काला स्क्रू कैप एक ही टुकड़े में है। बोतल पर मॉडल नंबर नहीं लिखा होता, लेकिन इसकी पैकेजिंग पर Model No. 83-662 होता है।

ग्राहकों को क्या करना चाहिए?

CPSC ने साफ कहा है कि जिनके पास यह बोतल है, वे तुरंत इसका इस्तेमाल बंद करें। ग्राहक इसे नजदीकी Walmart स्टोर में ले जाकर पूरा रिफंड पा सकते हैं, या Walmart की वेबसाइट पर जाकर रिटर्न की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह रिफंड प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है।

सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोगों ने Walmart की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। कई यूजर्स ने इसे “लापरवाही का उदाहरण” बताया है और कंपनी से कड़ा एक्शन लेने की मांग की है। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि 2017 से बिक रही इस बोतल का खतरा अब तक क्यों नहीं पता चला?

Exit mobile version