Site icon Ghamasan News

सांवेर में मतदाता जागरूकता अभियान जारी, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो

सांवेर में मतदाता जागरूकता अभियान जारी, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो

इंदौर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चन्द्र के मार्गदर्शन में इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा उप चुनाव क्षेत्र में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आगामी तीन नवम्बर, 2020 का अधिकाधिक मतदान हो सकें। जारी अभियान के तहत सांवेर विधानसभा क्षेत्र में शासकीय सेवकों द्वारा हाथों में तकतियां दिने पर वोट देने की अपील की जा रही है।

जगह-जगह बीएलओ द्वारा दीवारों पर स्लोगन लिखे जा रहे है- “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”। दीवार लेखन के जरिये मतदाताओं को प्रेरित और प्रोत्सहित किया जा रहा है। बीएलओ द्वारा जगह-जगह गांव में इव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है और मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया समझाई जा रही है। विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये चुनाव रथ भी चलाया जा रहा है।

Exit mobile version