Site icon Ghamasan News

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुआ वर्चुअल सुनवाई का शुभारंभ, प्रकरणों का होगा शीघ्रता से निराकरण

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुआ वर्चुअल सुनवाई का शुभारंभ, प्रकरणों का होगा शीघ्रता से निराकरण

इंदौर 15 मार्च,2021: जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग क्रमांक-एक इंदौर के अध्यक्ष सत्येन्द्र जोशी द्वारा बताया गया कि आज 15 मार्च, 2021 राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग की बैठक में न्यायमूर्ति शांतनु केमकर द्वारा राज्य आयोग की श्रृंखला पीठ में वर्चुअल सुनवाई का शुभारंभ किया। वर्चुअल सुनवाई के साथ-साथ हायब्रिाड सुनवाई की भी व्यवस्था की गयी है।

अध्यक्ष सत्येन्द्र जोशी द्वारा बताया गया कि वर्चुअल सुनवाई प्रारंभ होने से प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से हो सकेगा। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग क्रमांक-एक के अध्यक्ष सत्येन्द्र जोशी तथा क्रमांक-2 की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, सदस्य अतुल जैन, अधिवक्तागण आदि मौजूद थे।

Exit mobile version