Site icon Ghamasan News

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने रेसलिंग से लिया संन्यास, बोलीं- ‘कुश्ती जीत गई, मैं हार गई..’

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने रेसलिंग से लिया संन्यास, बोलीं- ‘कुश्ती जीत गई, मैं हार गई..’

 Vinesh Phogat : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने यह फैसला लिया है. विनेश फोगाट ने एक्स हैंडल के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी और कहा कि वह देशवासियों की ऋणी रहेंगी। अलविदा कुश्ती। विनेश फोगाट ने रेसलिंग को अलविदा कहते हुए AX पर अपनी मां से माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा कि मां मुझसे कुश्ती जीत गईं और मैं हार गया. मुझे माफ़ कर दो, तुम्हारा सपना, मेरी आत्मा सब टूट गया है। अब मुझमें ताकत नहीं रही।


विनेश फोगाट के ट्वीट से साफ है कि पेरिस ओलंपिक में उनके साथ जो हुआ उससे वह काफी दुखी हैं. और, परिणामस्वरूप, उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। विनेश ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। लेकिन, फाइनल से कुछ घंटे पहले उन पर अधिक वजन का आरोप लगाया गया और अयोग्य घोषित कर दिया गया।

‘रियो से पेरिस तक सपना पूरा नहीं हुआ’

एक दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय कुश्ती मैट पर सक्रिय विनेश फोगाट ने ओलंपिक में पदक जीतने का सपना देखा था। यह उनकी मां का भी सपना था. लेकिन, लगातार तीसरे ओलिंपिक में हिस्सा लेने के बाद भी विनेश ऐसा नहीं कर पाईं।

विनेश ने अपना ओलंपिक डेब्यू रियो 2016 में किया था, जहां चोट के कारण उन्हें हटना पड़ा था। इसके बाद विनेश फोगाट का टोक्यो ओलंपिक में सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया। जब वह पेरिस ओलंपिक में नया इतिहास लिखने से सिर्फ एक कदम दूर थे, तब उन्हें अयोग्य घोषित करने के फैसले ने न केवल उनका बल्कि पूरे भारत का दिल तोड़ दिया।

Exit mobile version