Site icon Ghamasan News

Vikram Vedha: सैफ अली खान और ऋत्विक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का पोस्टर हुआ रिलीज़, एक्शन अवतार में दिखे दोनों स्टार्स

Vikram Vedha: सैफ अली खान और ऋत्विक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का पोस्टर हुआ रिलीज़, एक्शन अवतार में दिखे दोनों स्टार्स

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में दोनों स्टार्स एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार फैंस ब्रेसबी से कर रहे हैं। विक्रम वेधा में पहली बार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी एक साथ दिखाई देने वाली है। फैंस बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को पर्दे पर साथ देखने के लिये बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर ऐलान किया है कि उनकी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज होगा। यानि महज चार दिन बाद ऋतिक और सैफ एक बार फिर फैंस के बीच धमाल मचाने आ रहे हैं। ऋतिक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इस बार सिर्फ मजा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा!’ इस फिल्म के जरिए सैफ और ऋतिक पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। दोनों ही अपनी एक्टिंग के अलावा एक्शन सीन्स के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में दोनों के कई सारे एक्शन सीन्स हैं, जिस वजह से फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

Also Read: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का हुआ निधन, मुंबई के पास सड़क हादसे में गई जान

आपको बता दें इस फिल्म की पटकथा और निर्देशन पुष्कर गायत्री ने किया है। इस फिल्म में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। विक्रम वेधा तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक है। फिल्म के तमिल वर्जन में विजय सेतुपति और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। विक्रम वेधा के अलावा ऋतिक रोशन फाइटर में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। पहली बार ऋतिक और दीपिका साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। जबकि सैफ अली खान आखिरी बार बंटी और बबली 2 में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में थीं।

Exit mobile version