Site icon Ghamasan News

उत्तरकाशी: टनल में फंसे 41 मजदूरों को अब श्रवण कुमार वाली तकनीक से निकाला जाएगा, लग सकते हैं चार दिन

उत्तरकाशी: टनल में फंसे 41 मजदूरों को अब श्रवण कुमार वाली तकनीक से निकाला जाएगा, लग सकते हैं चार दिन

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का सिलसिला लगातार जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 16वां दिन है।प्लाज्मा कटर से काटकर ऑगर मशीन के टूटे हिस्से को बाहर निकाल लिया गया है। इसके साथ ही ड्रिलिंग का काम भी शुरू कर दिया गया।

वहीं अब यह खबर सामने आ रही है कि अब तक करीब 20 मीटर से ज्यादा वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी कर ली गई। अधिकारियों का कहना है कि इस काम में करीब चार दिन लग सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मजदूरों को श्रवण कुमार की तकनीक से बाहर निकाला जाएगा।

नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी मोहम्मद अहमद ने कहा कि जो वर्टिकल ड्रिलिंग हम कर रहे हैं। SJVNL से, वह हम उम्मीद कर रहे हैं कि 100 घंटे में पूरी हो जाएगी। 20 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। इस काम में रिंग बदलनी होगी, मशीन बदलनी होगी इसलिए चार दिन लग सकते हैं।

Exit mobile version