Site icon Ghamasan News

चमोली ग्लेशियर हादसे पर उत्तराखंड CM का ऐलान, मृतकों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा

चमोली ग्लेशियर हादसे पर उत्तराखंड CM का ऐलान, मृतकों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा

चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से नदियों में आई बाढ़ से बड़ी जनहानि हुई है साथ ही कई लोगों की जान भी इस घटना में गई है। बताया जा रहा है कि इस भीषण घटना में 170 के करीब लोगों के फंसे होने की आशंका है। जबकि अभी तक 16 लोगों का रेस्क्यू हो चुका है।

इस बीच इसमें जान गंवाने वाले परिजनों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एलान किया है कि घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार देगी। इसके अलावा सीएम रावत ने कहा कि हमारी सेना के लोग वहां पहुंच गए हैं। NDRF की एक टीम दिल्ली से यहां पहुंची है।

मेडिकल सुविधा की दृष्टि से वहां सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेज और हमारे राज्य के डॉक्टर कैंप किए हुए हैं। जबकि हमने वहां का हवाई सर्वे किया। इसके बाद रेणी गांव जहां तक जाया जा सकता है, वहां तक रोड से जाकर जायजा लिया है. इससे पहले रावत ने बताया कि आईटीबीपी के जवान रस्सी से सुरंग के अंदर 150 मीटर तक पहुंचे हैं. जबकि यह सुरंग लगभग 250 मीटर लंबी है।

Exit mobile version