Site icon Ghamasan News

उत्तराखंड: CM रावत ने दिया अपने पद से इस्तीफा, अब ये बने नए सीएम

उत्तराखंड: CM रावत ने दिया अपने पद से इस्तीफा, अब ये बने नए सीएम

उत्तराखंड में काफी समय से त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं। ये कयास सच हुआ अभी हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने से पहले राज्यपाल बेबी रानी मोर्या से मुलाकात की। उसके बाद उन्हें इस्तीफा सौंप दिया।

इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से जारी नेतृत्व परिवर्तन का संकट अब समाप्त होता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव से एक साल पहले अचानक पैदा हुए इस संकट के बीच पहली बार विधायक बनने वाले धन सिंह रावत राज्य के अगले सीएम हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी को राज्य के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

इन सबके अलावा आज दोपहर बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने राज्य के गवर्नर से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा सौंपने की जानकारी दी। जिसके बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेवारी अब धन सिंह रावत को सौंप दी गई है। बता दे, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम रावत के अलावा सरकार के वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत और बंशीधर भगत मौजूद थे।

Exit mobile version