Site icon Ghamasan News

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, गोरखनाथ बाबा ने लिया बड़ा फैसला

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, गोरखनाथ बाबा ने लिया बड़ा फैसला

यूपी की मिल्कीपुर सीट सुर्खियों में है। इस सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया लेकिन बीजेपी नेता गोरखनाथ बाबा के इस फैसले के बाद मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा। याचिका वापस लेने का गोरखनाथ बाबा ने निर्णय किया।

मंगलवार को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के साथ यूपी उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया। लेकिन हाई कोर्ट में लंबित केस की वजह से फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव रुक गया। इस बीच खबर आ रही है कि हाई कोर्ट से दाखिल अपनी याचिका को भाजपा के तेजतर्रार नेता और पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने वापस लेने का फैसला लिया।

दरअसल, मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए चुनाव आयोग ने विधानसभा सीट के लिए चुनावी शेड्यूल नहीं जारी किया। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने हाई कोर्ट में अवधेश प्रसाद के खिलाफ याचिका दाखिल की है। इस याचिका के जरिए कहा गया है कि मिल्कीपुर चुनाव के नामांकन के दौरान अवधेश प्रसाद द्वारा दाखिल किए गए हलफनामा नोटरी की डेट एक्सपायरी थी, लेकिन उनका नॉमिनेशन नहीं रद्द हुआ। इसे लेकर उन्होंने HC में चुनौती दी।

Exit mobile version