Site icon Ghamasan News

यूपी के 30 जिलों में आज तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 16 जुलाई तक जारी रहेगा बरसात का दौर, आईएमडी का अलर्ट

UP Weather Update

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसके साथ ही मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

साथ ही 30 जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना जताई गई है। आज जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट और बांदा शामिल है।

गरज चमक और बिजली गिरने की संभावना

इसके अलावा मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, औरैया सहित कई जिले में गरज चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

16 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला 

11 से 16 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 11 जुलाई को कुछ स्थानों पर बारिश के साथ कई जगह भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। 12 जुलाई को अनेक स्थानों पर बारिश के साथ गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

13 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है। 14 जुलाई को बारिश के साथ गरज चमक और मेघगर्जन की संभावना जताई गई है। 15 जुलाई को कई स्थानों पर बारिश के साथ वज्रपात के आसार जताए गए हैं। 16 जुलाई को व्यापक बारिश की संभावना के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

अगले 48 घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड की जा सकती है। न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह खुले स्थानों पर न जाए। तेज बारिश के दौरान जल भराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचे। मौसम संबंधित अलर्ट पर स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देश का भी पालन करें।

Exit mobile version