UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपना रौद्र रूप तैयार कर लिया है। 9 जुलाई बुधवार को मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की दोहरी चेतावनी जारी की गई है।
दरअसल दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पूरे प्रदेश में तेज गरज चमक के साथ बारिश की स्थिति बन सकती है। प्रशासन और मौसम विभाग द्वारा लोगों को सावधान और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा 6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उनमें बांदा के अलावा चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल है। इन क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती है। 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
40 से अधिक जिले में तेज गरज- बारिश और बिजली गिरने की भी चेतावनी
40 से अधिक जिले में तेज गरज और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। वज्रपात के दौरान लोगों के लिए कुछ निर्देश भी दिए गए हैं। लोगों को खुले मैदान, पेड़ों के नीचे और बिजली के खम्बों से दूर रहने की सलाह दी गई है। जिनजिलों में वज्रपात और गरज चमक की चेतावनी जारी की गई है। उनमें बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश, ब्रज क्षेत्र, रोहिलखंड, तराई सहित सहारनपुर मंडल शामिल है।
वज्रपात-बारिश की चेतावनी जारी
प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, बहराइच के अलावा मुजफ्फरनगर, शामली, औरैया, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में वज्रपात-बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। वही संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश हैं।