Site icon Ghamasan News

होली से पहले राज्य सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, प्रोत्साहन बोनस और मानदेय में वृद्धि, वेतन में होगा इजाफा

Promotion Pay Scale

UP Employees News : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने होली के पहले कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में 25 सालों से कार्यरत सात कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन भत्ते देने की मंजूरी दे दी है।

यह फैसला सोमवार को योगी कैबिनेट में लिया गया, जिसके अनुसार 1994-95 से कार्यरत इन कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के अनुसार वेतन मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री को कठिनाइयों के समाधान के लिए अधिकृत किया गया है।

UP रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा प्रोत्साहन बोनस

योगी सरकार ने यूपी रोडवेज कर्मियों को भी शानदार प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है। 8 से 18 मार्च तक रोजाना 300 किलोमीटर बस चलाने वाले चालक-परिचालकों को 4,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जबकि संविदा कर्मचारियों को 3,500 रुपये दिए जाएंगे। 11 दिन तक बस चलाने पर 4,400 रुपये की राशि दी जाएगी। इस फैसले से तकनीकी कर्मचारी और संविदा कर्मी भी लाभान्वित होंगे।

शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का बढ़ सकता है मानदेय

योगी सरकार शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है। सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय 25,000 रुपये और अनुदेशकों का मानदेय 22,000 रुपये तक बढ़ाने पर सहमति जताई है। इसके अलावा, तीन साल में वेतनवृद्धि का भी विचार किया जा रहा है। इस निर्णय से 1,43,450 शिक्षामित्रों और 22,223 अनुदेशकों को फायदा होगा, जो वर्तमान में 10,000 और 900 रुपये मानदेय प्राप्त करते हैं।

Exit mobile version