Site icon Ghamasan News

The Kerala Story : MP के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी हुई टैक्स फ्री, 12 मई को सीएम योगी पूरे कैबिनेट के साथ देखेंगे फिल्म

The Kerala Story : MP के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी हुई टैक्स फ्री, 12 मई को सीएम योगी पूरे कैबिनेट के साथ देखेंगे फिल्म

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में The Kerala Story को टैक्स फ्री कर दिया गया है। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा भी इस फिल्म को पूरे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया। हालांकि बीतें कई दिनों से इस फिल्म को राजनीतिक गलियारा में गर्माया हुआ है।

वहीं पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। जबकि इस फिल्म The Kerala Story पर कांग्रेस समेत कई राजनितिक समूह बैन की मांग उठा रहे है। दरअसल, इस फिल्म में केरल में धर्म परिवर्तन की समस्या को उजागर किया गया। इस फिल्म के टीज़र रिलीज़ होने के बाद ही पूरे देश में इसका भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन भी किया गया।

Also Read : जापान में उगता दुनिया का सबसे महंगा आम, सोने के भाव से भी महंगी एक आम की कीमत

जिसके बाद कई विपक्षी दलों ने इस फिल्म पर बैन को लेकर अदालत में याचिका भी दायर कराई थी। लेकिन कोर्ट द्वारा इस याचिका की सुनवाई पर इंकार कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में चल रहे स्थानीय निकाय चुनावों के प्रचार खत्म होने के बाद 11 या 12 मई को लोक भवन में एक विशेष स्क्रीनिंग में सीएम और मंत्रिमंडल के फिल्म देखने की संभावना है. खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस फिल्म को देखने जाएंगे।

Exit mobile version