Site icon Ghamasan News

12 मई को घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, बैंकों में भी रहेगी छुट्टी

12 मई को घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, बैंकों में भी रहेगी छुट्टी

Public Holiday : योगी आदिनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 मई सोमवार को प्रदेश भर में सर्वाजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। उस दिन बुध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा जिसे देखते हुए सरकार ने ये महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस फैसले को मद्देनजर रखते हुए राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

बैंक यूनियन ने भी घोषित किया अवकाश

सभी बैंक यूनियन ने अपनी अवकाश सूची में 12 मई को पहले से ही सार्वजनिक अवकाश घोषित कर रखा है। इस वजह से उस दिन प्रदेशभर की सभी बैंक बंद रहने वाली है। बैंक ग्राहकों को अपने जरुरी काम 10 मई तक ही निपटा लेने चाहिए क्योंकि उसके बाद लगातार दो दिन यानी 11 मई ( रविवार ) और 12 मई ( सोमवार ) को सभी बैंक बंद रहने वाले है।

बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूल रहेंगे बंद

प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने भी 2025 की अवकाश सूची में बुद्ध पूर्णिमा को शामिल किया है। इस हिसाब से 12 मई को परिषद के सभी स्कूल भी बंद रहने वाले है।

LIC की सभी शाखा बंद रहेंगी

LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम की यूनियन ने भी बैंक यूनियन की तरह बुद्ध पूर्णिमा को अवकाश सूची में शामिल किया हुआ है। इस वजह से 12 मई को स्कूल, कॉलेज, सरकार कार्यालयों के साथ ही सभी एलआईसी शाखा भी बंद रहेंगी।

बुद्ध पूर्णिमा का महत्व और तिथि

बुद्ध पूर्णिमा वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. यह तिथि भगवान गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान और महापरिनिर्वाण से जुड़ी मानी जाती है. वर्ष 2025 में यह पर्व 12 मई, सोमवार को पड़ रहा है. जिसे राजकीय अवकाश के रूप में घोषित किया गया है.

Exit mobile version