Site icon Ghamasan News

Bulandshahr News: बुलंदशहर वायरल वीडियो केस में नया खुलासा, महिला ने 6 लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

Bulandshahr News: बुलंदशहर वायरल वीडियो केस में नया खुलासा, महिला ने 6 लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि और एक महिला शमशान घाट पर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बन गया।

महिला का दावा– वीडियो पुराना, बनाई गई जबरन

इस पूरे मामले में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। वीडियो में नजर आ रही महिला ने बुलंदशहर के समेलपुर थाने में पहुंचकर लिखित तहरीर दी है। महिला का दावा है कि यह वीडियो करीब 7-8 महीने पुराना है और इसे जबरन बनाया गया था। उसने आरोप लगाया कि राहुल वाल्मीकि के साथ वह गाड़ी में बैठी थी, तभी छोटल शर्मा, उमेश प्रधान और उनके तीन अन्य साथियों ने उन्हें जबरन शमशान घाट ले जाकर जान से मारने की धमकी दी, जातिसूचक शब्द कहे और वीडियो बनाया।

ब्लैकमेलिंग के आरोप, पैसे देने के बाद भी वायरल किया वीडियो

महिला ने अपनी तहरीर में बताया कि आरोपियों ने उस वीडियो को वायरल ना करने के बदले में मोटी रकम की मांग की। महिला के अनुसार, राहुल वाल्मीकि ने आरोपियों को 1.5 लाख रुपये तीन किस्तों में दिए। इसके बावजूद आरोपियों ने दोबारा 3 लाख रुपये की मांग की और पैसे न मिलने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसके साथ रेप की कोशिश की गई और मारपीट भी हुई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

इस मामले में बुलंदशहर पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने जानकारी दी कि महिला की तहरीर पर छोटल, उमेश प्रधान, ललित और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version