Site icon Ghamasan News

धर्मांतरण मामले में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सख्त, बोले- दोषी को नहीं मिलेगी राहत

धर्मांतरण मामले में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सख्त, बोले- दोषी को नहीं मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मऊ दौरे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छांगुर धर्मांतरण मामले में किसी तरह की सिफारिश या राजनीतिक दबाव काम नहीं करेगा। जो भी दोषी होगा, कानून उसे सज़ा देगा। मंत्री ने साफ कहा कि न कोई सिफारिश चलेगी, न सोर्स। कानून के खिलाफ जाने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।

छांगुर केस में सख्त कार्रवाई के संकेत

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने धर्मांतरण के मामले पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर बेहद गंभीर है और जिसने भी कानून तोड़ा है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है। सरकार पूरी तरह सतर्क है और किसी भी सिफारिश की कोई जगह नहीं होगी।

बाढ़ नियंत्रण पर 80% से ज़्यादा काम पूरा

स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ नियंत्रण को लेकर जानकारी दी कि राज्य सरकार की ओर से 75 से 80 फीसदी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि घाघरा, सरयू और अन्य पूर्वांचल की नदियों पर काबू पाने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। गोरखपुर और अन्य संवेदनशील इलाकों में बाढ़ से निपटने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

हर धर्म के त्योहार पर मिल रही बिजली

धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में योगी सरकार ने न सिर्फ धर्मांतरण पर नकेल कसी है, बल्कि अब किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में बिजली आपूर्ति में भेदभाव नहीं होता। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ एक धर्म विशेष के त्योहार पर बिजली मिलती थी, लेकिन अब हर धर्म के पर्व पर 24 घंटे बिजली दी जा रही है।

ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना

बिहार में 30 लाख वोटर नाम हटाने पर ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा, “क्या पाकिस्तान-बांग्लादेश के लोगों को भारत का वोटर बना दिया जाए?” उन्होंने सवाल उठाया कि कोई भी तय कर ले कि वह कहां वोट देगा? मऊ में, काशी में या बांग्लादेश में? उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और अगर किसी को आपत्ति है, तो वह कोर्ट या आयोग का दरवाजा खटखटा सकता है।

Exit mobile version