Site icon Ghamasan News

हाथरस मामला: हाथरस पहुंची CBI की टीम, स्थानीय प्रशासन से की दस्तावेज की मांग

हाथरस मामला: हाथरस पहुंची CBI की टीम, स्थानीय प्रशासन से की दस्तावेज की मांग

हाथरस। उत्तरप्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप मामले की जांच के लिये सीबीआई की टीम हाथरस पहुंची। जिसके बाद सीबीआई टीम ने स्थानीय प्रशासन से घटना से जुड़े दस्तावेज मांगे। बता दे कि, यूपी सरकार ने हाथरस मामले की जांच के लिए सीबीआई से सिफारिश की थी। जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू कर दी।

वही, यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप के मामले में सीबीआई ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि, जांच के लिए सीबीआई द्वारा एक टीम भी गठित की गई है। वही, सीबीआई ने FIR में आरोपी के तौर पर अभी सिर्फ संदीप का नाम है लेकिन इस केस में गैंगरेप की धारा जोड़ी गई है।

बता दे कि, उत्तरप्रदेश के हाथरस में 14 सितम्बर को एक 19 वर्षीय दलित युवती का चार युवकों ने कथित रूप से गैंगरेप किया था। जिसके बाद पीड़िता की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद इस मामले ने बड़ा रूप ले लिया।

Exit mobile version