Site icon Ghamasan News

कोर्ट ने सपा नेता आजम खान को फर्जी प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा सुनाई

कोर्ट ने सपा नेता आजम खान को फर्जी प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा सुनाई

18 अक्टूबर 2023: आजम खान के केस में कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला दिया है, जिसमें अब्दुल्ला आजम, आजम खान, और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा को सात साल की कैद की सजा सुनाई गई है। इस फैसले का मुख्य कारण अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में था, जिसके बाद उन्हें सजा काटने के लिए जेल में जाना होगा।

दरअसल दो जन्म प्रमाण पत्रों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ और छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम से मिले जन्म प्रमाण पत्रों के संदर्भ में बताया गया कि ये प्रमाण पत्र अपनी चाह के अनुसार मैनिपुलेट किए गए थे।

अब इस मामले में आजम खान के पूरे परिवार को सात साल की सजा का आलंब मिला है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें जेल जाना होगा।

Exit mobile version