Site icon Ghamasan News

हाथरस कांड : यूपी सरकार को एसआईटी ने सौंपी रिपोर्ट, डीएम पर हो सकती है कार्यवाही

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथिक रूप से गैंगरेप कांड पर यूपी सरकार द्वारा गठित एसआईटी टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। यह रपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी है। इस रिपोर्ट को अब यूपी सरकार हाईकोर्ट में सुनवाई दौरान पेश कर सकती है।

सोमवार को हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई होनी है जिसमें यूपी सरकार को अपना पक्ष पेश करना है। अब हाईकोर्ट में इस रिपोर्ट के आधार पर ही वहां के डीएम पर कार्यवाही हो सकती है। इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को होनी है। इस सुनवाई में प्रदेश के गृह सचिव तरुण गाबा, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की तरफ से हलफनामा दाखिल किया जाना है।

यह है पूरा मामला
आपको मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 14 सितम्बर को एक दलित एक युवती से गैंगरेप हुआ था। जिस में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद लड़की की हालत खराब हो गई और 29 सितंबर को युवती ने दम तोड़ दिया था जिस के बाद प्रशसान पर आरोप है कि बिना परिवार के परमिशन के जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार किया।

इस मामले में काफी सियासी दांव पेंच भी हुए थे। इस दौरान यूपी सरकार ने स्थानीय प्रशासन पर कार्यवाही करते हुए कुछ लोगो को सस्पेंड भी किया था।
बाद में इस मामले में जांच के लिए लिए एसआईटी बनाई थी।

Exit mobile version