Urfi Javed Photo : सोशल मीडिया पर हमेशा अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चाओं का विषय बनी रहने वाली उर्फी जावेद आए दिन कुछ न कुछ करती हुई नजर आती है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है। ऊर्फी जावेद कुछ ऐसी ड्रेसिंग सेंस का इस्तेमाल कर लेती है।
जिसकी वजह से उन्हें रोल होना पड़ता है हाल ही में उनका एक नया अंदाज देखने को मिला है जो कि चर्चाओं का विषय बन गया है। वैसे तो उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने एक अलग ही ट्रेंड के लिए पहचानी जाती है, लेकिन कई बार वे अपने पहनावे से अपनी ही आफत कर लेती है। कुछ ऐसी ही देखने को मिलेगा।
बता दें कि, उर्फी जावेद शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने एक अलग ही अंदाज में स्पॉट हुई हैं।अदाकारा का ड्रेसिंग सेंस को देखकर लोगों ने अपना सिर पटक लिया है। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
यह पहली बार नहीं है पहले भी उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए आलोचनाओं का सामना कर चुकी है। फोटो पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘छपरी गर्ल।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ये आई आधे कपड़ों वाली।’ फोटो में देख सकते हैं उर्फी ने इस बार भी बहुत अतरंगी ड्रेस पहनी है।